scorecardresearch
 

नेट परीक्षा: पहले पेपर की परीक्षा ऐसे करें क्रैक

अगर आप भी 28 जून को होने वाले नेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ऐसे करें नेट परीक्षा के पहले पेपर की तैयारी....

Advertisement
X

नेट परीक्षा 28 जून को आयोजित होने वाली है. नेट परीक्षा का आयोजन सीबीएसई कर रही है. इस परीक्षा का आयोजन शोध को बढ़ावा देने और कॉलेजों में योग्य शिक्षकों की बहाली के लिए किया जाता है. नेट का मतलब नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट होता है.

Advertisement

इसका आयोजन 1948 से किया जा रहा है. यह परीक्षा साल में दो बार दिसंबर और जून के महीने में आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में कुल तीन पेपर के एग्जाम होते हैं. पहले पेपर में कुल 60 सवाल पूछे जाते हैं जिनमें से 50 सवालों को हल करना होता है. गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग नहीं है. इसलिए बेफिक्र होकर सोच-समझकर जवाब दे सकते हैं. अगर आप भी 28 जून को होने वाली नेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ऐसे करें नेट परीक्षा के पहले पेपर की तैयारी:

रीजनिंग व मैथ्स: नेट परीक्षा में रीजनिंग और मैथ्स दोनों पूछे जाते हैं. ये सवाल ज्यादा कठिन नहीं होते हैं. इसे बनाने के कुछ ट्रिक्स होते हैं, जिसे आसानी से सीखा जा सकता है. इन सवालों को हल करने के लिए आप सिंपल रीजनिंग और मैथ्स की प्रैक्टिस किसी भी कंपीटिटिव बुक्स से कर सकते हैं.

Advertisement

करंट अफेयर्स: करंट अफेयर्स से भी कुछ सवाल पूछे जाते हैं. इसलिए इन पर भी अपनी निगाह जरूर डाल लें. ये ऐसे सवाल हैं जो अंक बढ़ाने में काफी योगदान देते हैं क्योंकि इनहें बनाने में ज्यादा समय खपाना नहीं होता है. करंट अफेयर्स की तैयारी के लिए आप मैग्जीन, न्यूज पेपर का सहारा ले सकते हैं.

सूचना प्रौद्योगिकी: इस फील्ड में इंटरनेट, ऑपरेटिंग सिस्टम, सम्प्रेषण से सवाल पूछे जाते हैं. इनसे संबंधित सवालों को कहल करने के लिए आपके पास कंप्यूटर की नॉलेज होनी आवश्यक है. और इस क्षेत्र में हो रहे नए अपडेट को भी जानना जरूरी है.

टीचिंग एप्टीट्यूड: नेट परीक्षा में टीचिंग एप्टीट्यूड से भी सवाल पूछे जाते हैं. इसकी तैयारी के लिए आप बीएड या एमएड की तैयारी कराने वाली किताबों का सहारा ले सकते हैं. इसमें आपको रिसर्च, शैक्षणिक तकनीक, मनोविज्ञान से सवाल आते हैं.

इतिहास और पर्यावरण विज्ञान: एक-दो सवाल इतिहास और पर्यावरण से भी पूछे जाएंगे. इनकी तैयारी के लिए आप एनसीआरटी किताबों को पढ़ सकते हैं.

यूजीसी से जुड़े सवाल: नेट के प्रश्न पत्र में कुछ सवाल यूजीसी से जुड़े होते हैं. इसलिए परीक्षा देने से पहले एक बार यूजीसी के बारे में पढ़ के जाएं. इसे बनाने के पीछे का लक्ष्य और उद्देश्य भी पढ़ ले तो ज्यादा बेहतर होगा.

Advertisement
Advertisement