UGC NET Phase II Admit Card 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2021 Phase II एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड केवल 24, 26 और 27 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए उपलब्ध हैं. अन्य एग्जाम डेट्स के लिए एग्जाम कॉल लेटर जल्द जारी किए जाएंगे. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. UGC NET 2021 परीक्षा दिसंबर 2020 और जून 2021 के लिए 24 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाली है.
UGC NET Phase II Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ तथा सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
स्टेप 4: सब्मिट करें और एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.
UGC NET हर साल दो बार आयोजित किया जाता है. COVID-19 के मद्देनजर दिसंबर 2020 UGC-NET के स्थगित होने के कारण, जून 2021 UGC-NET के कार्यक्रम में देरी हुई है. परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास वैध एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट होना जरूरी है. कैंडिडेट नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर जाकर लॉगिन करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें