यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (यूजीसी) ने उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप जारी किया था. यह स्कॉलरशिप पाने के लिए स्टूडेंट्स को आवेदन करना था जिसकी अंतिम तारीख 31 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है.
उम्मीदवार स्कॉलरशिप और फेलोशिप से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए यूजीसी की वेबसाइट पर जा सकते हैं. स्कॉलरशिप पीएचडी / पोस्ट डॉक्ट्रेट/पीजी और परमांनेट शिक्षकों के लिए हैं.
इनमें से कई स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं. स्वामी विवेकानंद सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप फॉर रिसर्च इन सोशल साइंस सिर्फ उन लड़कियों के लिए है जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. वहीं, पोस्ट डॉक्ट्रल फेलोशिप फॉर विमन स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ महिला उम्मीदवार ही कर सकती हैं आवदेन.