scorecardresearch
 

Sheffield Hallam यूनिवर्सिटी की तरफ से मिलेगा प्रफेशनल कोर्स करने का मौका

ब्रिटेन की एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी Sheffield Hallam ने भारत के दो स्टूडेंट्स को 5000 पाउंड की स्कॉलरशिप देने के लिए आवेदन जारी किया है. यह स्कॉलरशिप प्रोफेशनल और मैनेजमेंट स्किल्स में बड़ी कामयाबी पाने के लिए दी जाती है.

Advertisement
X
scholarship
scholarship

ब्रिटेन की एक यूनिवर्सिटी Sheffield Hallam ने भारत के दो स्टूडेंट्स को 5000 पाउंड की स्कॉलरशिप देने के लिए आवेदन जारी किया है. यह स्कॉलरशिप प्रोफेशनल और मैनेजमेंट स्किल्स में बड़ी कामयाबी पाने के लिए दी जाती है.

Advertisement

भारत के प्रतिभावान स्टूडेंट्स को आगे पढ़ने का मौका देने के लिए यह यूनिवर्सिटी ब्रिटिश काउंसिल के साथ मिलकर GREAT कैंपेन चलाती है. इसके तहत ही भारतीय स्टूडेंट्स को यूके में पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप ऑफर की जाती है.

मास्टर कोर्स में Sheffield Hallam यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए दो स्टूडेंट्स का जनवरी 2016 के सेशन के लिए किया जाएगा. स्कॉलरशिप की एक सीट एमएससी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और दूसरी सीट एमएससी अकाउंटिंग, फाइनांस एमएससी बैंकिंग, एमएससी फाइनांस और इंवेस्टमेंट एमएससी फाइनांशियल मैनेजमेंट में से किसी एक कोर्स में दी जाएगी. इन्हीं कोर्सेज की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं.

साल 2014-15 में यह स्कॉलरशिप भारत के मुंबई में रहने वाले अच्युत और बंगलुरू की रहने वाली दीपा को स्पोर्ट्स कोर्स के लिए दी गई थी. इस स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी के लिए (91 (0)11 23706239- 41) पर कॉल कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement