यूके में पढ़ाई करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल यूनाइटिड किंगडम की 57 यूनिवर्सिटीज और ब्रिटिश काउंसिल ने मिलकर भारतीय स्टूडेंट्स को 401 स्कॉलरशिप देने जा रही है. भारतीय स्टूडेंट्स के लिए ग्रेट ब्रिटेन स्कॉलरशिप अब तक की सबसे बड़ी स्कॉलरशिप है.
बिहार में ग्रेट यूके एजुकेशन सेमिनार में ब्रिटिश हाई-कमीशनर मिनिस्टर ने कहा कि यही नहीं इसके अलावा यूके सरकार भारतीय स्टूडेंट्स के लिए चेवनिंग स्कॉलरशिप को भी फंडिंग कर रही है. उन्होंने बताया कि चेवनिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम यूके का ग्लोबल स्कॉलरशिप प्रोग्राम है.
उन्होंने यह भी कहा कि इन स्कॉलरशिप का मकसद भारतीय स्टूडेंट्स को ब्रिटेन में क्वॉलिटी एजुकेशन मुहैया कराना है. यही वजह है कि साल 2013 में 84 फीसदी भारतीय स्टूडेंट्स की वीजा एप्लीकेशन स्वीकार की गई थीं.