scorecardresearch
 

UKPSC Forest Range Officer Recruitment 2021: फॉरेस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती, 151100 रुपये तक वेतन, यहां करें आवेदन

UKPSC Forest Range Officer Recruitment 2021: उत्तराखंड में फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के लिए चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 8 के अनुसार 47600 रुपये प्रति माह से लेकर 151100 रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा. इनका ग्रेड पे 4800 होगा.

Advertisement
X
UKPSC Forest Range Officer Recruitment 2021: फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती
UKPSC Forest Range Officer Recruitment 2021: फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती

UKPSC Forest Range Officer Recruitment 2021: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर ( Forest Ranger Officer, FRO) के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी के आधार पर आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत कुल 40 पदों पर उम्मदीवारों की भर्ती की जाएगी.

Advertisement

UKPSC Forest Range Officer Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तारीखें....
> ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 11 अगस्त 2021
> ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 31 अगस्त 2021
> आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 31 अगस्त 2021

योग्यता 
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission, UKPSC) द्वारा फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर निकाली गई इस भर्ती के तहत साइंस में ग्रेजुएट होना जरूरी है. वहीं, सिविल, इलेक्ट्रकिल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रानिक्स, बॉटनी, केमिस्ट्री, कंप्यूटर एप्लीकेशन सहित, फॉरेस्ट्री, मैकेनिकल, वेटेनरी साइंस या जुलॉजी में बीटेक या बीई की डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन करने के योग्य होंगे.

आयु सीमा
फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों के लिए निकाली गई इस वैकेंसी के तहत 18 साल से 42 साल तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य होंगे.

वेतनमान
उत्तराखंड में फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के लिए चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 8 के अनुसार 47600 रुपये प्रति माह से लेकर 151100 रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा. इनका ग्रेड पे 4800 होगा.

Advertisement

वर्ग के आधार पर पदों का विवरण
> सामान्य वर्ग- 26
> SC- 06
> ST- 01
> OBC- 02
> EWS- 05

आवेदन शुल्क
> सामान्य वर्ग और OBC/EWS वर्ग के लिए- 176.55 रुपये
> SC/ ST वर्ग के लिए- 86.55 रुपये
> PH- 26.55 रुपये

UKPSC FRO चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मेन्स परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.

डिटेल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें.
 

 

Advertisement
Advertisement