scorecardresearch
 

UKPSC PCS Main 2021 Postponed: अब नवंबर में नहीं होगी उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा, देखें नई एग्जाम डेट

UKPSC PCS Main 2021 Postponed, New Exam Dates Out: उत्तराखंड यूकेपीएससी पीसीएस परीक्षा 2021 स्थगित कर दी गई हैं, जो पहले अगले महीने यानी नवंबर 2022 में आयोजित होनी थी. आयोग ने साथ ही संशोधित परीक्षा तारीखों का भी ऐलान किया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूरी नोटिस चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
UKPSC PCS Main 2021 Postponed: संशोधित तारीखों का नोटिस जारी
UKPSC PCS Main 2021 Postponed: संशोधित तारीखों का नोटिस जारी

UKPSC PCS Main 2021 Postponed, New Exam Date Notice: उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 स्थगित कर दी गई है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने शनिवार, 29 अक्टूबर 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जरूरी नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी है.  आयोग (यूकेपीएससी) ने साथ ही कंबाइंड स्टेट (सिविल) अपर सबोर्डिनेट सर्विस मेन एग्जाम 2021 की संशोधित तारीख का भी घोषणा की है.

Advertisement

यूकेपीएससी द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि उत्तराखंड हाई कोर्ट में योजित रिट याचिका और जनहित याचिका में पारित आदेश के बाद जारी संशोधित परिणाम में सफल अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्य परीक्षा (UKPSC PCS Main 2021) स्थगित की गई है. इससे पहले परीक्षा 12 से 15 नवंबर 2022 को आयोजित होनी थी.

यूकेपीएससी पीसीएस परीक्षा 2021 कब होगी?
आयोग ने जारी कर संशोधित परीक्षा तारीख की भी घोषणा की है. यूकेपीएससी अपर पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 28 से 31 जनवरी, 2023 तक आयोजित होने वाली है. वहीं जो उम्मीदवार 26 अक्टूबर 2022 तक परीक्षा शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं, उन्हें अब 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है. 

09 नवंबर तक जमा करें परीक्षा शुल्क
योग्य उम्मीदवार 31 अक्टूबर से 9 नवंबर, 2022 तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. हालांकि जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा के लिए फीस जमा कर दी थी, उन्हें फिर से फीस जमा करने की जरूरत नहीं है. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

Advertisement

बता दें कि यूकेपीएससी पीसीएस भर्ती 2021 के माध्यम से पुलिस उप-निरीक्षक, वित्त अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रार, उप शिक्षा अधिकारी, सहायक निदेशक सांख्यिकी समेत विभिन्न पदों पर कुल 318 रिक्तियों को भरा जाएगा. प्रीलिम्स एग्जाम में कुल 1,205 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए थे, जिन्हें अब मेन परीक्षा के लिए बुलाया गया था.

यहां देखें यूकेपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 का जरूरी नोटिस

 

 

Advertisement
Advertisement