scorecardresearch
 

UKSSSC Recruitment 2020: 800 से ज्यादा पदों पर शिक्षक भर्ती, 142400 तक वेतन, ऐसे करें आवेदन

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 4 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है. चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 7 के आधार पर वेतन दिया जाएगा. यह 44900 रुपये प्रति माह से लेकर 142400 रुपये प्रति माह होगा.

Advertisement
X
UKSSSC Assistant Teacher Recruitment 2020
UKSSSC Assistant Teacher Recruitment 2020

UKSSSC Assistant Teacher Recruitment 2020: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग ने शिक्षकों के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तराखंड (गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल) में असिस्टेंट टीचर के 1431 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

Advertisement

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 4 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है. चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 7 के आधार पर वेतन दिया जाएगा. यह 44900 रुपये प्रति माह से लेकर 142400 रुपये प्रति माह होगा.

योग्यता
UKSSSC Recruitment 2020 के तहत निकली असिस्टेंट टीचर की भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास एलटी डिप्लोमा/बी.एड की डिग्री हो और संबंधित विषयों में ग्रेजुएशन की डिग्री हो. 

आयु सीमा
उत्तराखंड के माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा मांगे गए आवेदन के लिए 21 वर्ष की आयु से लेकर 42 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट दी गई है. 

पदों का विवरण (गलवान डिवीजन - 672 पद)

  • जनरल ब्रांच 60 % आरक्षण - 567
  • महिला ब्रांच 60% आरक्षण - 44
  • जनरल ब्रांच 10% आरक्षण - 59
  • महिला ब्रांच 10% आरक्षण - 02

कुमाऊं डिवीजन (759 पद)

Advertisement
  • जनरल ब्रांच 60 % आरक्षण - 588
  • महिला ब्रांच 60% आरक्षण - 65
  • जनरल ब्रांच 10% आरक्षण - 95
  • महिला ब्रांच 10% आरक्षण - 11

गलवान डिवीजन में विषय के आधार पर पदों का विवरण 

  • हिन्दी-120 पद
  • विज्ञान- 113 पद
  • कला- 112 पद
  • अंग्रेजी- 100 पद
  • गणित- 86 पद
  • योग- 67 पद
  • सामान्य- 55 पद
  • संस्कृत- 14 पद
  • कॉमर्स- 10 पद
  • गृह विज्ञान- 9 पद
  • उर्दू- 5 पद
  • संगीत- 1 पद

कुमाऊं डिविजन में विषय के आधार पर पदों का विवरण 

  • हिन्दी- 165 पद
  • कला- 138 पद
  • विज्ञान- 135 पद
  • गणित- 122 पद
  • अंग्रेजी- 96 पद
  • योग- 60 पद
  • संस्कृत- 21 पद
  • कॉमर्स- 3 पद
  • सामान्य- 2 पद
  • गृह विज्ञान- 2 पद
  • संगीत- 2 पद
  • उर्दू- 1 पद
  • पंजाबी- 1 पद
  • बांग्ला- 1 पद 

भर्ती से जुड़ी आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें.

रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें और आवेदन संबंधी लॉगइन के लिए यहां क्लिक करें.

 

Advertisement
Advertisement