उत्तर प्रदेश सरकार के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (Bal Vikas Seva Evam Pustahar Vibhag, Uttar Pradesh ) ने 50 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी हेल्पर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आज आखिरी मौका है. ऐसे में उम्मीदवारों के पास अप्लाई करने के लिए बस आज ही का समय है. बता दें कि इन पदों पर आवेदन 27 मार्च 2021 से शुरू हो चुके हैं. वहीं, आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 16 अप्रैल 2021 है.
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन करने की शुरुआती तारीख- 27 मार्च 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 16 अप्रैल 2021
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल होनी अनिवार्य है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, आंगनबाड़ी सहायिकाओं के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वीं पास होना जरुरी है. इस के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है.
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा.
कैसे होगा चयन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पदों के लिए चयन केंद्र ग्राम सभा या वार्ड से किया जाना है. इस दौरान ग्राम सभा और वार्ड के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी. इनके बाद विधवार और तलाकशुदा महिलाओं को वीरयता मिलेगी.
कहां करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें