उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी भर्तियों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश (ICDC UP) के बाल विकास सेवा और पुष्टाहार विभाग ने हाल ही में 50000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी हेल्पर पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. आइए जानते हैं आवेदन से जुड़ी डिटेल्स.
यूपी आंगनबाड़ी भर्ती 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख- 27 मार्च 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख- 16 अप्रैल 2021
यूपी आंगनबाड़ी भर्ती 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम हाई स्कूल उत्तीर्ण होना चाहिए. दोनो ही पदों के लिए आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष है. वहीं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वीं पास होना जरूरी है. इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है.
यूपी आंगनबाड़ी भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को यूपी आंगनबाड़ी भर्ती के लिए किसी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं है.
चयन प्रक्रिया
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन केंद्र ग्राम सभा या वार्ड से किया जाना है. इस दौरान ग्राम सभा और वार्ड के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी. यदि ये उम्मीदवार अनुपस्थित होते हैं तो इनके बाद विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को पहले वरीयता दी जाएगी.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार यहां क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं.