UPMSP compartment, improvement exams 2020: उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा बोर्ड (UPMSP) ने कक्षा 10वीं- 12वीं के लिए कंपार्टमेंट या इंप्रूवमेंट परीक्षा की तारीखें पहले ही जारी कर दी हैं. अब परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वह आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जा सकते हैं. यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. (डायरेक्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें )
कब से शुरू होगी परीक्षा
यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा 3 अक्टूबर को दो शिफ्ट में आयोजित की जानी है. परीक्षा सुबह 8 से 11:15 बजे और दोपहर 2 से 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.
यह पहली बार है जब कक्षा 12वीं के लिए भी कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहले यह केवल कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए था. जो छात्र परीक्षा में असफल हो गए थे या अंक सुधारना चाहते थे, वे परीक्षा दे सकते हैं.
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से 45 मिनट पहले पहुंचना होगा. बोर्ड नियम के अनुसार, उम्मीदवारों को फेस मास्क के बिना परीक्षा केंद्रों पर अनुमति नहीं दी जाएगी.
UP Board Class 10, 12 compartment admit card 2020: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1- सबसे पहले upmsp.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2- होम पेज पर दिख रहे ' हाईस्कूल एवं इंटरमीटिएट की पूरक परीक्षा 2020 के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें ' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- नया पेज खुलने पर परीक्षा, जनपद, रोल नंबर, सुरक्षा कोर्ड और डालें.
स्टेप 4- अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेना न भूलें.