scorecardresearch
 

UP Board: कल है गणित की परीक्षा, इन टॉपिक्स से आएंगे सवाल!

उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी है और परीक्षा में लाखों उम्मीदवार भाग ले रहे हैं. बोर्ड ने इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक साथ करवाई है. दसवीं परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार कल (12 फरवरी 2018) को गणित के पेपर का आयोजन किया जाएगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी है और परीक्षा में लाखों उम्मीदवार भाग ले रहे हैं. बोर्ड ने इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक साथ करवाई है. दसवीं परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार कल (12 फरवरी 2018) को गणित के पेपर का आयोजन किया जाएगा. इसलिए हम आपको कुछ टॉपिक्स बता रहे हैं, जिसमें से अक्सर सवाल पूछे जाते हैं, जिनकी तैयारी कर आप अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं.

बीजगणित

परिमेय व्यंजक का सरलीकरण

गुणनखंड विधि से लघुतम और महत्तम समापवर्तय

द्विघात समीकरण

वाणिज्यिक गणित

प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर

आयकर और बिक्रीकर का आकलन

Board Exam 2018: आंसर शीट में इन बड़ी गलतियों को करने से बचें

सांख्यिकी

समांतर माध्य

मध्यिका

बहुलक

त्रिकोणमिति

त्रिकोणमितीय अनुपात

त्रिकोणमितीय सर्वसमिकायें

ऊंचाई व दूरी

ज्यामिति

वृत संबंधी प्रमेय

आकृतियों की रचना

Advertisement

UP बोर्ड: परीक्षा में सफलता लिए अपनाएं ये टिप्स, तनाव से रहेंगे दूर

निर्देशांक ज्यामिति

सरल रेखा के समीकरण

सरल रेखा के समांतर और लंबवत रेखा के समीकरण

दो सरल रेखाओं के बीच का कोण

आपको सभी टॉपिक्स के बारे में अच्छे से पढ़ना चाहिए, लेकिन परीक्षा होने में कुछ ही घंटे बचे होने की वजह आप इन खास टॉपिक्स की तैयारी अच्छे से कर लें. ये टॉपिक्स आपकी अच्छे नंबर लाने में मदद करेंगे.

Advertisement
Advertisement