
UP Postal Circle Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का शानदार मौका है. भारतीय डाक विभाग (India Post) ने उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के 4264 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यूपी ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 23 अगस्त 2021 से शुरू है.
Up Gramin Dak Sevak Recruitment: शैक्षणिक योग्यता
उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है.
GDS Recruitment 2021: आयु सीमा
डाक विभाग में GDS के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
UP Postal Circle GDS Vacancy: महत्वपूर्ण तिथियां
GDS Recruitment 2021: आवेदन शुल्क
पोस्टल सर्किल में जीडीएस के पदों पर आवेदन के लिए सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि, SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा यानी आवेदन निशुल्क है.
Gramin Dak Sevak (GDS): कैसे होगा चयन?
डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पदों पर उम्मीदवारों का चयन 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट से होगा. जीडीएस के पदों पर नौकरी के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना होगा.
UP Postal Circle GDS Pay Scale: वेतन की जानकारी
उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल के तहत ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 10,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा.
Uttar Pradesh Postal Circle Recruitment: कब तक करें आवेदन?
उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल के तहत GDS के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर निर्धारित है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.