उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही 40 हजार संविदा सफाई कर्मियों की सीधी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने वाली है. राज्य के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी ये भर्ती करेंगे.
एक हिंदी दैनिक अखबार के मुताबिक संविदा कर्मचारी 18000 रुपये मानदेय पर रखे जाएंगे. इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है, जल्द ही प्रस्ताव कैबिनेट को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. नगर विकास विभाग ने इस भर्ती के लिए मसौदा तैयार किया है. जल्द होंगी 10 करोड़ भर्ती
कैबिनेट से मंजूरी के बाद नगर विकास विभाग भर्ती के संबंध में शासनादेश जारी करेगा. शासनादेश के बाद विज्ञापन जारी किया जाएगा. इस भर्ती में निकायों में पूर्व से कार्यदायी संस्था या ठेके पर लगे सफाई कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी.