उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड जल्द ही उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में खाली सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती करने वाला है. इसके लिए घोषणा जल्द ही होने वाली है.
एक हिंदी दैनिक अखबार के मुताबिक बोर्ड करीब 5000 टीचर्स की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा. इसके लिए बोर्ड ने सभी स्कूलों में टीचर्स की खाली पोस्ट की जानकारी मांगी है. जानकारी आने के बाद जल्द ही सूचना जारी कर दी जाएगी.
स्कूल जल्द ही टीचर्स के खाली पदों की जानकारी भेजेंगे. कुछ स्कूलों ने पहले ही कई खाली पदों का ब्यौरा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को भेज दिया है. इन टीचर्स में सहायक अध्यापक, टीजीटी और पीजीटी के पद हैं.