UP Metro Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) ने मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर योग्य उम्मीदवार की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 15 जून 2021 तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं जबकि आवेदन करने की अधिकतम आयुसीमा 45 से 58 वर्ष निर्धारित है. उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में देखें और आवेदन दर्ज करें.
UP Metro Recruitment 2021: जरूरी डेट्स
नोटिफिकेशन जारी होने की डेट: 19 मई 2021
एप्लिकेशन शुरू होने की डेट: 19 मई 2021
एप्लिकेशन की लास्ट डेट: 15 जून 2021
चयनित उम्मीदवार को 2,00,000/- से 3,70,000/- रुपये प्रतिमाह तक के वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. जरूरी योग्यता और एक्सपीरिएंस वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर सकते हैं. आवेदन ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा. नोटिफिकेशन के साथ एप्लिकेशन फॉर्म भी है जिसे पूरी तरह भरकर बताए गए पते पर लास्ट डेट से पहले भेजना होगा.
आवेदन भेजने का पता: कंपनी सचिव, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, प्रशासनिक कार्यालय, विपिन खंड, गोमती नगर, लखनऊ - 226010
आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
सरकारी नौकरी के अन्य अपडेट्स के लिए यहां विजिट करें