UP NHM CHO Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश में नेशनल हेल्थ मिशन (NHM UP) ने बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 797 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस भर्ती के लिए आज आवेदन की आखिरी तारीख है. यानी योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों को आज ही इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना होगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया गया है.
NHM CHO Recruitment 2021: योग्यता
सीएचओ के पदों भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc नर्सिंग) या जनरल नर्स एंड मिडवाइफरी (GNM) होना जरूरी है. इसके अलावा, उम्मीदवारों को यूपी नर्स और मिडवाइफ काउंसिल से नर्स और मिडवाइफरी के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए.
NHM UP CHO Vacancy: वेतन व आयु सीमा
एनएचएम यूपी भर्ती 2021 के तहत चयनित उम्मीदवारों को 25000 प्रति माह वेतन के तौर पर प्राप्त होगा. इस वैकेंसी के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
NHM UP CHO Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 28 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 17 अगस्त 2021
UP CHO Vacancy 2021: चयन प्रक्रिया
NHM UP CHO के पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (Computer Based Test) के आधार पर किया जाएगा.
भर्ती से जुड़ी रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए लॉगइन करने के लिए यहां क्लिक करें
डिटेल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.