UP Police ASI Exam Date 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने विभाग में सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए परीक्षा की डेट्स जारी कर दी हैं. यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 04 दिसंबर और 05 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. इस भर्ती के माध्यम से 1329 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में यानी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक यूपी के 13 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
यदि किसी तकनीकी कारण से निर्धारित समय के अनुसार परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी तो परीक्षा 06 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों के एग्जाम सेंटर और सटीक एग्जाम डेट की जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी की जाएगी. उम्मीदवार 25 नवंबर को अपनी परीक्षा की जानकारी डाउनलोड कर सकेंगे.
जिन उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस एएसआई भर्ती 2021 के लिए आवेदन किया है, वे परीक्षा से 3 दिन पहले यानी 01 दिसंबर 2021 और 02 दिसंबर 2021 को रजिस्ट्रेशन पोर्टल से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर लॉगिन करना होगा. एडिमट कार्ड डाउनलोड लिंक uppbpb.gov.in पर लाइव होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एक फोटो आईडी प्रूफ और एडमिट कार्ड के साथ उपस्थित होना होगा.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें