scorecardresearch
 

यूपी पुलिस में 34,716 भर्ती, मेरिट के आधार पर होगा चयन

यूपी पुलिस में नौकरी करने को इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. प्रदेश सरकार ने 34,716 पदों के लिए सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Advertisement
X
Govt jobs
Govt jobs

Advertisement

यूपी पुलिस में नौकरी करने को इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. प्रदेश सरकार ने 34,716 पदों के लिए सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. आपको बता दें कि पहली बार सिपाहियों की भर्ती बिना लिखित और इंटरव्यू के आयोजित की जा रही है. इस बार अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर होगा. मेरिट हाईस्कूल-इंटर के अंकों और दौड़ के अंकों को मिलाकर बनाई जाएगी.

इस बार 23,200 पुरुष सिपाही, 5,800 महिला सिपाही और 5,716 पीएसी पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. इसके लिए पुरुष अभ्यर्थी 18 जनवरी और महिला अभ्यर्थी 25 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

दौड़ के लिए अधिकतम 200 अंक होंगे. पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ अधिकतम 27 मिनट में पूरी करनी होगी. 17 मिनट या इससे कम समय में दौड़ पूरी करने पर मिलेंगे पूरे 200 अंक, जबकि 17 मिनट के बाद प्रत्येक 15 सेकंड ज्यादा समय लेने पर 2 अंक कम हो जाएंगे. 27 मिनट में दौड़ पूरी करने पर 120 अंक मिलेंगे.

Advertisement

महिला अभ्यर्थी को 2.4 किलोमीटर की दौड़ अधिकतम 16 मिनट में पूरी करनी होगी. 11 मिनट में दौड़ पूरी करने पर मिलेंगे पूरे अंक, जबकि 16 मिनट में दौड़ पूरी होने पर 120 अंक मिलेंगे.

जनवरी से शुरू हो जाएगी भर्ती प्रक्रि‍या: 34716 में पुरुष आरक्षियों के लिए 23200 पद हैं, पीएसी के आरक्षियों के लिए 5716 पद हैं, जबकि महिला आरक्षियों के लिए 5800 पद हैं.

Advertisement
Advertisement