scorecardresearch
 

UP Police Constable Bharti: 26 दिसंबर से शुरू होंगे फिजिकल टेस्ट, जानिए कब आएगा एडमिट कार्ड

UP Police Constable DV PST Date 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण की तारीख घोषित कर दी गई है. 26 दिसंबर से शुरू होने वाले इस प्रक्रिया में उम्मीदवारों को अपने सभी मूल दस्तावेज लाने होंगे. एडमिट कार्ड 16 दिसंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे.

Advertisement
X
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती डीवी और पीएसटी परीक्षा की तारीख जारी (सांकेतिक तस्वीर)
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती डीवी और पीएसटी परीक्षा की तारीख जारी (सांकेतिक तस्वीर)

UP Police Constable DV PST Date 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट की तारीख घोषित कर दी है. इससे पहले कुल 60244 पदों के लिए हुई लिखित भर्ती परीक्षा का का परिणाम 21 नवंबर को जारी किया गया था.

Advertisement

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल का फिजिकल टेस्ट 26 दिसंबर से

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) 26 दिसंबर से शुरू होगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान उम्मीदवारों को सभी ओरिजनल दस्तावेज लाने होंगे. इसके अलावा फिजिकल टेस्ट की तारीख, स्थान और समय की जानकारी एडमिट कार्ड के माध्यम से दे दी जाएगी.

16 दिसंबर से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

डीएवी और पीएसटी का एडमिट कार्ड 16 दिसंबर को जारी किया जाएगा. योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूरी लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. 

UPPRPB ने सूचित किया है "आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक, 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को संपन्न हुई लिखित परीक्षा में अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV/PST) हेतु योग्य पाए गए अभ्यर्थियों की परीक्षा 26 दिसंबर से शुरू की जाएगी. इस प्रक्रिया में सम्मिलित होने हेतु योग्य अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 16 दिसंबर 2024 को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे."

Advertisement

 

हेल्पलाइन नंबर

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई कठिनाई होने की स्थिति में बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों की मदद के लिए 8867786192 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

कैसा होगा फिजिकल टेस्ट?

डीवी राउंड में उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन किया जाएगा. वहीं फिजिकल टेस्ट में हाइट, चेस्ट, वजन आदि मापा जाएगा. पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी होनी चाहिए, और सीना बिना फुलाए 79 सेमी B फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए. एससी वर्ग के पुरुषों के लिए ऊंचाई 160 सेमी और सीना बिना फुलाए 77 सेमी व फुलाकर 82 सेमी आवश्यक है. महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए, जबकि एसटी वर्ग की महिलाओं के लिए यह माप 147 सेमी निर्धारित किया गया है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement