scorecardresearch
 

UP Police Constable Exam 2024: कड़े पहरे में इम्तिहान, रेलवे स्टेशन-बस स्टैंड पर भी जवान तैनात

UP Police Constable Exam 2024: लखनऊ में 113 परीक्षा केंद्रों पर कुल 2,74,944 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित होंगे. सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से हर एक एग्जाम सेंटर पर सहायक पुलिस आयुक्त/निरीक्षक/उ0नि0 स्तर के अधिकारी केंद्र पर्यवेक्षक, 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं.

Advertisement
X
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू

UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की 60244 रिक्तियों के लिए दो दिवसीय भर्ती परीक्षा आज 17 फरवरी 2024 से शुरू हो चुकी है. इस भर्ती परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवार बैठ रहे हैं. परीक्षार्थियों की इतनी बड़ी संख्या के मद्देनजर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 2385 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. लखनऊ में 113 परीक्षा केंद्र तैयार किए गए हैं और परीक्षा केंद्रों के अंदर और बाहर सुरक्षा के कई कड़े इंतजाम किए हैं.

Advertisement

परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद होंगे एंट्री गेट
17 और 18 फरवरी को होने वाली यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा  2 शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 03 बजे से शाम 05 बजे तक. परीक्षार्थियों को शिफ्ट शुरू होने से दो घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है. सुबह 08 बजे से 09 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 01 बजे से 02:30 बजे तक एग्जाम सेंटर पर एंट्री होगी. परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले सभी एंट्री गेट बंद कर दिए जाएंगे.

लखनऊ परीक्षा केंद्रों पर 2,74,944 उम्मीदवार देंगे परीक्षा
लखनऊ में 113 परीक्षा केंद्रों पर कुल 2,74,944 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित होंगे. सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से हर एक एग्जाम सेंटर पर सहायक पुलिस आयुक्त/निरीक्षक/उ0नि0 स्तर के अधिकारी केंद्र पर्यवेक्षक, 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. लखनऊ में परीक्षा केंद्र कुल 29 थानाक्षेत्रों में स्थित हैं. प्रत्येक थाने के प्रभारी निरीक्षक फ्लाइंग स्क्वाड के रूप में काम कर रहे हैं.

Advertisement

कई स्तर के जवान तैनात
सुरक्षा के लिहाज से रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर 05 कंपनी पीएसी और 05 कंपनी पैरा मिलिट्री की तैनात की गई हैं. इनके अलावा परीक्षा केंद्र के अलावा पूरे लखनऊ शहर में सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार एसीपी, 104 इंस्पेक्टर 152 सब इंस्पेक्टर, 100 हेड कॉन्स्टेबल, 270 कॉन्स्टेबल, 220 महिला कॉन्स्टेबल को तैनात किया गया है. 

रेलवे स्टेशन में गाड़ियों की एंट्री बंद
रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में अभ्यर्थियों की भीड़ आने पर 17.02.2024 को दोपहर 02 बजे के बाद से स्टेशन के बाहर पार्किंग एरिया में चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. बड़ी संख्या में अलग-अलग राज्यों एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आ रहे अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए ईको गार्डन थानाक्षेत्र आलमबाग को चिन्हित किया गया है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement