उत्तर प्रदेश पुलिस बल ने पुलिस और पीएसी में सिपाही (कांस्टेबल) के पदों के लिए भर्ती निकाली है. योग्य उम्मीदवारों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. बता दें, यह भर्ती 41,520 पदों पर होनी है. पुलिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होगी. उम्मीदवार 22 फरवरी 2018 तक इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो पहले जान लें ये जरूरी बातें और आवेदन की पूरी प्रक्रिया.
जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
- उत्तर पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन जो उम्मीदवार करने वाले हैं, उन्हें सबसे पहले आधाकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा.
- वहीं इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
- बता दें, इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे.
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और ऑफलाइन ई-चालान का उपयोग कर किया जाएगा.
आईटी फील्ड में अलग तरह से होता है इंटरव्यू, पहले ही कर लें ये काम
उत्तर पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए जरूरी बातें
योग्यता: सबसे पहले इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास की हो.
राष्ट्रीयता: उम्मीदवार भारत का नागरिक हो.
आयु सीमा: पुरूष उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 22 साल होनी चाहिेए. वहीं महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिेए. साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. (उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2018 से निर्धारित की जाएगी)
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन फीस: सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 400 रुपए है. आवेदन के लिए 400 रुपये जमा करने की आखिरी तारीख 23 फरवरी, 2018 है.
गार्डन डिजाइनिंग में बनाएं करियर, मोटी कमाई के साथ विदेश में भी मौका
300 अंकों की होगी लिखित परीक्षा
उत्तर पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए 300 अंकों की लिखित परीक्षा तय की है. जिसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी.
शारीरिक परीक्षा के नियम
शारीरिक परीक्षा यानी दौड़ के लिए 4.8 किलोमीटर की दौड़ पुरुषों को 25 मिनट और 2.4 किलोमीटर की महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में पूरी करनी होगी.
ऐसे होगा चुनाव
सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उम्मीदवारों को चयन के लिए योग्य माना जाएगा. हर स्टेप में प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी जिसके आधार उम्मीदवारों के चयन की अंतिम सूची तैयार होगी.
कर लीजिए ये 5 काम, ऑफिस में रहेगा टेंशन फ्री माहौल
इन पदों पर निकली भर्ती
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार पुलिस और पीएसी में सिपाही (कांस्टेबल) के पदों के लिए कुल 41,520 पदों पर भर्ती भर्ती होनी है. इसमें कांस्टेबल के पद पर 23520 और पीएसी कांस्टेबल के लिए 18000 के लिए आवेदन मांगे गए हैं.