scorecardresearch
 

UP Police Recruitment 2020: बोर्ड ने जारी की जरूरी सूचना, यहां देखें आधिकारिक नोटिस

UP Police Constable Recruitment 2020 @uppbpb.gov.in: बोर्ड ने यह भी बताया है कि इन पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों के चयन के लिए ऑफलाइन भर्ती परीक्षा 19 तथा 20 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जल्‍द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.

Advertisement
X
UP Police Recruitment 2020 (Representational Image)
UP Police Recruitment 2020 (Representational Image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सभी उम्‍मीदवारों को प्रिफरेंस लिस्‍ट दर्ज करना जरूरी है
  • ऐसा न करने पर कैंडिडेट को डिफाल्‍ट प्रिफरेंस के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी

UP Police Recruitment 2020: यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड ने पुलिस विभाग में जेल वार्डन, फायरमैन (पुरुष) तथा कांस्‍टेबल घुड़सवार भर्ती के संबंध में एक नई सूचना जारी की है. बोर्ड ने कहा है कि उम्‍मीदवारों को विज्ञापित सभी पदों पर भर्ती के लिए अपनी मेरिट कम प्रिफरेंस लिस्‍ट दर्ज करनी होगी.

इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर लिंक भी लाइव कर दिया गया है. उम्‍मीदवार इस लिंक पर विजिट कर अपनी प्रिफरेंस लिस्‍ट 10 दिसंबर तक दर्ज कर सकते हैं. निर्धारित समय के बाद प्रिफरेंस लिस्‍ट दर्ज करने का लिंक इनएक्टिव हो जाएगा.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

आवेदन करने वाले सभी उम्‍मीदवारों को प्रिफरेंस लिस्‍ट दर्ज करना जरूरी है. ऐसा न करने पर कैंडिडेट को डिफाल्‍ट (स्‍वत: लागू) प्रिफरेंस के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी. डिफाल्‍ट प्रिफरेंस लिस्‍ट है फायरमैन, फिर जेल वार्डन और अंत में कांस्‍टेबल घुड़सवार. जो उम्‍मीदवार भर्ती प्रक्रिया के अंत में अंतिम रूप से चयनित होंगे, उन्‍हें उनके भर्ती परीक्षा में प्रदर्शन तथा दर्ज प्रिफरेंस लिस्‍ट के आधार पर ही रिक्‍त पदों पर भर्ती दी जाएगी. 

जारी सूचना में बोर्ड ने यह भी बताया कि इन पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों के चयन के लिए ऑफलाइन भर्ती परीक्षा 19 तथा 20 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जल्‍द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. बोर्ड ने कहा कि आवेदन करने वाले सभी उम्‍मीदवार भर्ती के संबंध में किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट को समय समय पर चेक करते रहें. 

Advertisement

जारी नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
प्रिफरेंस दर्ज करने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement