scorecardresearch
 

UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस में 2430 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास के लिए मौका

Sarkari Naukri 2022, UP Police Constable Bharti: इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 20 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. रजिस्ट्रेशन की लास्‍ट डेट 28 फरवरी होगी. फीस के साथ एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की लास्‍ट डेट 28 फरवरी होगी. विभाग की ऑफिश‍ियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर डिटेल्‍स नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं.

Advertisement
X
UP Police Recruitment 2022:
UP Police Recruitment 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुल 2430 पदों पर भर्ती की जानी है
  • 20 जनवरी से आवेदन शुरू किए जाएंगे

UP Police Recruitment 2022, Sarkari Naukri 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस की रेडियो विंग में कई पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है. हेड ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑपरेटर और वर्कशॉप हैंड वर्कर के कुल 2430 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हेड ऑपरेटर के 936 पद, असिस्‍टेंट ऑपरेटर के 1374 पद और वर्कशॉप वर्कर के 120 पदों पर ऑनलाइन परीक्षा के जरिए भर्ती की जाएगी. विभाग की ऑफिश‍ियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर डिटेल्‍स नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं.

Advertisement

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 20 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. रजिस्ट्रेशन की लास्‍ट डेट 28 फरवरी होगी. फीस के साथ एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की लास्‍ट डेट 28 फरवरी होगी. आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 400 रुपये की एप्लिकेशन फीस भी देनी होगी. 12वीं पास या समकक्ष योग्‍यता धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है.

हेड ऑपरेटर पदों के लिए आवेदक की उम्र 20 से 28 साल होनी चाहिए. इसी तरह असिस्‍टेंट ऑपरेटर पदों के लिए आयुसीमा 18 से 22 साल निर्धारित की गई है जबकि वर्कशॉप हैंडवर्कर पदों के लिए आयुसीमा 20 से 28 साल निर्धारित है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने स्‍पष्‍ट किया है ऑनलाइन परीक्षा के प्रत्येक विषय में अभ्यर्थी का 50 फ़ीसदी अंक लाना आवश्यक होगा, तभी वह पास माना जाएगा और निर्धारित मेरिट सूची में शामिल किया जा सकेगा.

Advertisement

उम्‍मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. 150 मिनट की इस परीक्षा में 400 अंक का पेपर होगा जिसमें  100-100 नंबर के 4 विषय होंगे. इन 4 विषयो में पहला पेपर सामान्य हिंदी, दूसरा पेपर सामान्य विज्ञान व ज्ञान तीसरा पेपर गणित व मानसिक परीक्षा और चौथा पेपर मानसिक अभिरुचि व तार्किक शक्ति का होगा.

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement