UP Police Recruitment 2022 Notification: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में रेडियो संवर्ग के अलग-अलग विभागों में कुल 1337 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोमोशन बोर्ड (UPPBPB) की आधिकारिक वेबसाइट पर इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और सभी जरूरी डिटेल्स के साथ आवेदन दर्ज कर सकते हैं.
इस भर्ती के माध्यम से पुलिस विभाग के रेडियो संवर्ग में असिस्टेंट ऑपरेटर पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी 2022 से शुरू हो चुकी है और 28 फरवरी तक जारी रहेगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है. उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से अधिक और 22 वर्ष से कम होनी चाहिए.
उम्मीदवारों को 400 रुपये की एप्लिकेशन फीस के साथ आवेदन करना होगा. फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और नोटिफिकेशन के पेज पर पहुंचना होगा. अब ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक कर पूरी डिटेल्स चेक करनी होगी और अपनी जानकारी के साथ आवेदन करना होगा. कोई भी समस्या आने पर upprpbao2021@onlineregistrationform.org पर ईमेल कर सहायता ले सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें