UPPBPB UP Police SI, ASI Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर भर्ती के संबंध में जरूरी नोटिस जारी किया है. बोर्ड ने भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को राहत देते हुए एप्लिकेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 15 जुलाई निर्धारित थी मगर अब इसे बढ़ाकर 22 जुलाई कर दिया गया है.
बोर्ड के इस फैसले से उन उम्मीदवारों को राहत मिली है जो कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते पैदा हुई समस्याओं की वजह से आवेदन समय से नहीं कर पाए थे. बोर्ड ने नोटिस में कहा है कि उम्मीदवारों को हुई असुविधा को देखते हुए एप्लिकेशन प्रोसेस को 7 दिन आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन दर्ज नहीं किया है, वे 22 जुलाई तक अपने एप्लिकेशन सब्मिट कर सकते हैं.
निर्धारित शैक्षणिक योग्यता पदानुसार अलग अलग है जबकि आयुसीमा 21 से 28 वर्ष निर्धारित है. भर्ती कुल 1329 रिक्त पदों पर की जानी है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन लिखित परीक्षा और शारिरिक दक्षता परीक्षा पास करनी होगी. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें