UP Sarkari Naukri 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने की कोशिश में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष और युवाओं के आरोपों का सामना कर रही योगी सरकार ने पुलिस विभाग में जल्द बड़ी भर्ती की जानकारी दी है. योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पुलिस विभाग में 40 हजार भर्तियों का ऐलान किया है. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से जानकारी साझा की.
वित्तमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी कि प्रदेश सरकार जल्द यूपी पुलिस जल्द ही 40,000 पदों पर भर्ती करेगी. इसके लिए चयन बोर्ड को अधियाचन मिल गया है.
.@Uppolice में जल्द होगी 40000 पदों पर भर्ती, चयन बोर्ड को मिला अधियाचन.
— सुरेश कुमार खन्ना (@SureshKKhanna) June 14, 2022
बता दें कि मंगलवार को ही प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अगले डेढ़ सालों में 10 लाख रिक्त पदों पर भर्ती के निर्देश दिए हैं. इसके बाद ही यूपी में बड़ी भर्ती का ऐलान सामने आया है. चयन बोर्ड की तरफ से जल्द ही इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और रिक्रूटमेंट का प्रोसेस शुरू होगा.
सुरेश खन्ना ने यह भी जानकारी दी है कि पुलिस के आधुनिकीकरण में इजराइल सहयोग कर सकता है. उन्होंने ट्विटर पर जानकारी साझा की है कि इजराइल उत्तर प्रदेश के साथ सहयोग बढ़ाएगा जिससे पुलिस विभाग में और आधुनिकीकरण बढ़ेगा.