UP TGT, PGT Recruitment 2022 Latest News: यूपी में शिक्षक भर्ती (UP Teacher Jobs) की तैयार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (UPSESSB) ने यूपी ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) भर्ती 2022 की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक यूपी टीजीटी, पीटीटी भर्ती 2022 का एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरा था, वे अब 10 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और 16 जुलाई 2022 तक फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.
इससे पहले, UP TGT, PGT Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 03 जुलाई और फॉर्म सबमिट करने की लास्ट डेट 09 जुलाई 2022 थी. ऑनलाइन आवेदन 09 जून से शुरू हुए थे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.pariksha.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार upsessb.org पर जाकर जारी नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.
यूपी टीजीटी और पीजीटी की महत्वपूर्ण तारीखें
UP TGT, PGT Vacancy 2022: यहां देखें खाली पदों का विवरण
UPSESSB TGT - 3539 पद (बालक वर्ग - 3213 पद और बालिका वर्ग - 326 पद)
UPSESSB PGT - 664 पद (बालक वर्ग - 3213 पद और बालिका वर्ग - 326 पद)
कुल रिक्तियां - 4163 पद
जानें कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: उम्मीदवारों को अपनी डिटेल्स दर्ज कर आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
स्टेप 2: अब अपनी लॉगिन डिटेल्स की मदद से अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा.
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद 'Validate & Preview' और फिर 'Submit application' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: इसके बाद एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा.
स्टेप 5: अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर फाइनल सब्मिट कर दें.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित कैटेगरी और OBC उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 750 रुपये, EWS कैटेगरी के लिए 650 रुपये, SC के लिए 450 रुपये और ST के लिए 250 रुपये फीस जमा करनी होगी. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
Online Apply करने के लिए अभी यहां क्लिक करें-