UPPCL AE Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. UPPCL की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 31 जनवरी 2022 को बंद हो जाएगी.
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in के माध्यम से 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 113 पदों को भरा जाएगा.
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन 11 जनवरी, 2022 को शुरू हुए थे, जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2022 है.
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है. शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा का आयोजन फरवरी महीने में हो सकता है. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग यानी 7th CPC के अनुसार, वेतनमान दिया जाएगा. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 59500 रुपये वेतनमान दिया जाएगा.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें