UPPCL ARO Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO) के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया था. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के कुल 14 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख कल यानी 09 नवंबर 2021 है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट uppcl.org पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. इसके लिए परीक्षा दिसंबर महीने में आयोजित की जाएगी. हालांकि, अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वैकेंसी की पूरी डिटेल्स देख सकते हैं.
ये है आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक
कैटेगरी | पद |
जनरल | 9 |
ओबीसी | 3 |
एससी | 2 |
एसटी | 0 |
ऐसे करें आवेदन -
शैक्षणिक योग्यता -
असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार के पास उत्तर प्रदेश के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आवेदक के पास कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट स्पीड होनी चाहिए.
आयु सीमा -
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 साल से ज्यादा और 40 साल से कम होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है.
अन्य किसी सहायता या जानकारी के लिए उम्मीदवार ईमेल आईडी- helpdeskae.821@gmail.com के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें -