UPPCL Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने बिजली विभाग में सरकारी नौकरी के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. UPPCL ने असिस्टेंट इंजीनियर के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन भर्तियों के लिए आवेदन 12 नवंबर से शुरू होंगे और इसकी आखिरी तारीख 02 दिसंबर 2021 है. उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) लिया जाएगा. टेस्ट जनवरी 2022 में आयोजित किया जाएगा. अन्य किसी सहायता या जानकारी के लिए उम्मीदवार ईमेल आईडी- helpdeskae.821@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.
आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 01 नवंबर 2021 से पहले 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी मानदंडों के अनुसार, आरक्षित कैटेगरी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में 5 साल की छूट दी गई है. वहीं उत्तर प्रदेश डोमिसाइल के स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के लिए आयु में 5 साल की छूट दी गई है. वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों को 15 साल की छूट दी गई है.
पद | इंजीनियर कैटेगरी | General | EWS | OBC | SC | ST |
असिस्टेंट इंजीनियर | इलेक्ट्रिकल | 24 | 7 | 14 | 30 | 0 |
असिस्टेंट इंजीनियर | इलेक्ट्रॉनिक और टेलीकम्युनिकेशन | 8 | 1 | 2 | 3 | 0 |
असिस्टेंट इंजीनियर | कम्प्युटर साइंस/ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी | 12 | 2 | 6 | 4 | 0 |
वेतन -
चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार (लेवेल 10) 59500 रुपये मिलेंगे.
आवेदन शुल्क -
ऐसे करें आवेदन -
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षण और पर्सनल इंटरव्यू शामिल होंगे. मेरिट लिस्ट सीबीटी और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को यूपीपीसीएल द्वारा तय की गई अवधि के लिए एक ट्रेनिंग पीरियड से गुजरना होगा.
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें