UPPCL Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) के रिक्त पदों पर इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in के माध्यम से 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती अभियान के माध्यम से 113 पदों को भरा जाएगा.
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन 11 जनवरी, 2022 को शुरू होगा और इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2022 है. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 59500 रुपये वेतनमान दिया जाएगा.
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के मान्यता प्राप्त संस्थान के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है. उत्तर प्रदेश राज्य के एससी, ओबीसी (नॉन -क्रीमी लेयर) और एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी. शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग / ओबीसी के कैंडिडेट को 1180 रुपये, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 826 रुपये और पीएच उम्मीदवारों के लिए 12 रुपये होगा.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें