अगर आपका सपना उच्च अधिकारी बनने का है और आपने उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन में आवेदन किया है तो इसकी परीक्षा काफी नजदीक आ गई है. 29 मार्च को आयोजित होने वाली इस बड़ी परीक्षा के लिए तैयारी भी खास होनी चाहिए.
जानिए कुछ ऐसे टिप्स जिसे तैयारी के दौरान आप आजमा सकते हैं...
1.एनसीआरटी की पुस्तकें: इस परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी एनसीआरटी की पुस्तकें हैं, जिसमें ना केवल अच्छे कंटेंट होतें हैं बल्कि इस कंटेंट का उपयोग करने से आपको अच्छे मार्क्स भी मिलते हैं.
2. व्याकरण को बनाएं मजबूत: यूपी पीसीएस की मुख्य परीक्षा में हिन्दी का एक पेपर होता है, जिसमें मुहावरे, लोकोक्तियां, शब्द रूप, समास, पर्यायवाची, विलोम शब्द पूछे जाते हैं. अंग्रेजी के व्याकरण की सहायता से आप कॉमन एरर में अच्छा स्कोर कर सकते हैं.
3. मैग्जीन, अखबार से करें दोस्ती: इस परीक्षा की तैयारी के लिए रोजाना अखबार पढ़ना शुरू कर दें. यही नहीं जनरल नॉलेज से जुड़ी साप्ताहिक मैग्जीन को पढ़ना भी अपनी दिनचर्या का एक हिस्सा बना लें.
4. गणित के फॉर्मूले पर रखें ध्यान: किसी भी परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट का सबसे बड़ा महत्व होता है. इस पर ध्यान देने के आप फटाफट याद रखे जाने वाले फॉर्मूले का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपको गणित की परीक्षा में मदद करेगी. अंकगणित, अनुपात, लाभ-हानि, सांख्यिकी के क्षेत्र में फॉर्मूले की मदद से आप काफी अच्छा कर सकते हैं.
5.निबंध की करें प्रैक्टिस: इस परीक्षा में उम्मीदवारों को तीन खंडों में से कुल तीन निबंध लिखने होते हैं. निबंध की शब्द सीमा 700 होती है. निबंध को हिन्दी, उर्दू, अंग्रेजी में लिखा जा सकता है. निबंध लिखने की कला लगातार लिखने से विकसित होती है.