scorecardresearch
 

UPPSC Agricultural Services Exam 2021 Postponed: कोरोना के चलते परीक्षा स्‍थगित, देखें नोटिस

UPPSC Agricultural Services Exam 2021 Postponed: UPPSC एग्रीकल्‍चर सर्विस एग्‍जाम 2021 के द्वारा 564 रिक्तियां भरी जानी हैं. चयनित उम्‍मीदवारों को 44,900 से 1,42,400 रुपये के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा. उम्मीदवारों को मेन एग्‍जाम और इंटरव्‍यू में उनके द्वारा प्राप्त स्‍कोर के आधार पर चुना जाएगा.

Advertisement
X
UPPSC Agricultural Services Exam 2021 Postponed:
UPPSC Agricultural Services Exam 2021 Postponed:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षा का आयोजन 23 मई और 30 मई 2021 को किया जाना था
  • परीक्षा अब अगले आदेश तक के लिए स्‍थगित है

UPPSC Agricultural Services Exam 2021 Postponed: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, UPPSC ने एग्रीकल्‍चर सर्विस एग्‍जाम 2021 को COVID19 मामलों में वृद्धि के बाद स्थगित कर दिया गया है. आयोग द्वारा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 23 मई और 30 मई 2021 को किया जाना था. आयोग ने आधिकारिक नोटिस जारी कर परीक्षा स्‍थगित करने की जानकारी साझा की है. 

Advertisement

जारी सूचना के अनुसार, "यह सूचित किया जा रहा है कि उप-प्रधान/ सहायक निदेशक के लिए 23 मई और 30 मई 2021 को आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है." UPPSC कृषि सेवा परीक्षा 2021 की संशोधित तिथि आयोग द्वारा बाद में जारी की जाएगी. आधिकारिक नोटिस आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है.

UPPSC एग्रिकल्‍चर सर्विस एग्‍जाम 2021 के द्वारा 564 रिक्तियां भरी जानी हैं. चयनित उम्‍मीदवारों को 44,900 से 1,42,400 रुपये के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा. प्रीलिम्स परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को मेन एग्‍जाम और इंटरव्‍यू में उनके द्वारा प्राप्त स्‍कोर के आधार पर चुना जाएगा. जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्‍लाई किया है, वे संशोधित एग्‍जाम डेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement