UPPSC GIC Lecturer Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने लेक्चरर (पुरुष / महिला) सरकारी इंटर कॉलेज प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
प्रीलिम्स परीक्षा 19 सितंबर (रविवार) को आगरा, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मुरादाबाद, प्रयागराज, सीतापुर और वाराणसी के 16 केंद्रों पर एक ही पाली में सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर अपने एग्जाम सेंटर, डेट और टाइम की जानकारी चेक कर लें.
UPPSC GIC Lecturer Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड-
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट भी ले लें.
आयोग ने 22 दिसंबर, 2020 को राज्य भर के विभिन्न सरकारी इंटरमीडिएट कॉलेजों (GIC) और सरकारी गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेजों (GGIC) में कुल 1,473 लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया था. एप्लिकेशन की प्रक्रिया 22 दिसंबर, 2020 से शुरू हुई और 22 जनवरी, 2021 को समाप्त हुई थी. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है वे एडमिट कार्ड के साथ अपना वैध फोटो पहचान पत्र लेकर एग्जाम सेंटर पर पहुंचें. अन्य सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद हैं.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें