UPPSC Lecturer Recruitment 2020, Sarakri Naukri Job 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 1473 पदों पर लेक्चरर के लिए वैकेंसी निकाली है. यह वैकेंसी UPPSC की तरफ से उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों (जीआईसी-जीजीआईसी) में लेक्चरर के पदों के लिए निकाली गई है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर ऑनलइन आवेदन कर सकते हैं.
UPPSC Lecturer Notification 2021 के तहत जारी की गई 1473 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 दिसंबर 2020 से शुरू हो जाएगी. इस वैकेंसी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 22 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है.
महत्वपूर्ण तारीखें...
पदों का विवरण
वेतनमान
लेक्चरर (जीआईसी) और लेक्चरर (जीजीआईसी) के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 47600 रुपये से 151100 रुपये प्रति माह तक मिलेगा. ये वेतनमान लेवल-8 के आधार पर होगा.
आयु सीमा
आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच की आयु वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे. आयु की गिनती एक जुलाई 2020 तक के आधार पर होगी. हालांकि, दिव्यांगजन के लिए आयु सीमा 55 वर्ष निर्धारित की गई है.
योग्यता
आयोग के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास संबंधित सब्जेक्ट में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड या एलटी डिप्लोमा का होना अनिवार्य है.
चयन प्रक्रिया
लोक सेवा आयोग की ओर से पहली बार लेक्चरर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा. यानी उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा ही देनी होगी, इसके लिए इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा. इससे पहले आयोग इंटरव्यू भी करता रहा है.
आवेदन शुल्क
आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें.