UPPSC Notification 2021, Sarkari Naukri 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 01 अक्टूबर को राज्य कृषि सेवा भर्ती 2020 के लिए प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट जारी किया है. आयोग ने अब क्वालिफाई हुए उम्मीदवारों के लिए जरूरी नोटिस रिलीज़ किया है. परीक्षा में क्वालिफाई हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.gov.in पर अथवा नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं. जारी नोटिस में चयनित उम्मीदवारों के लिए मेन एग्जाम एग्जाम की डेट और अन्य जानकारियां जारी की गई हैं.
जारी प्रीलिम्स रिजल्ट के अनुसार, कुल 1393 उम्मीदवारों को मेन एग्जाम में शामिल होने के लिए योग्य घोषित किया गया है. नोटिस में जानकारी दी गई है कि मुख्य परीक्षा 01 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नियत समय पर जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कृषि सेवा परीक्षा 2020 के तहत कुल 564 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है. उम्मीदवारों को 44,900-1,42,400 रुपये के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा. उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा. प्रीलिम्स एग्जाम रिजल्ट का लिंक अभी वेबसाइट पर लाइव है. उम्मीदवार uppsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. किसी भी अन्य अपडेट के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट देखें.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें