scorecardresearch
 

UPPSC Exam Calendar 2021: लोक सेवा आयोग ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर

UPPSC Exam Calendar 2021: कोरोना के चलते 14 जून तक कराई जाने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं. अब संशोधित कलेंडर जारी होने पर पहले दिसंबर तक कराई जाने वाली परीक्षाओं की तारीखें भी बदल दी गई है और परीक्षाएं 25 जुलाई से शुरू होनी हैं.

Advertisement
X
UPPSC Exam Schedule 2021:
UPPSC Exam Schedule 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 14 परीक्षाओं की नई डेट्स जारी की गई हैं
  • कोरोना के चलते परीक्षाएं स्‍थगित की गई थीं

UPPSC Exam Calendar 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS 2021 और सहायक वन संरक्षक (ACF) क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) 2021 की प्रीलिम्‍स भर्ती परीक्षाओं का संसोधित कलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में 14 परीक्षाएं की नई डेट्स जारी की गई हैं. परीक्षाएं कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्‍थगित की गई थीं.

Advertisement

कोरोना के चलते 14 जून तक कराई जाने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं. अब संशोधित कलेंडर जारी होने पर पहले दिसंबर तक कराई जाने वाली परीक्षाओं की तारीखें भी बदल दी गई है और परीक्षाएं 25 जुलाई से शुरू होनी हैं. पहली परीक्षा यूनानी चिकित्सा अधिकारी (स्क्रिनिंग) परीक्षा 2019 होगी. लोकसेवा आयोग की तरफ से जारी संशोधित कलेंडर के अनुसार, 9 महीने में कुल 14 परीक्षाएं आयोजित होंगी.

स्‍टाफ नर्स भर्ती परीक्षा की डेट भी जारी
25 जुलाई से 10 अप्रैल 2022 के बीच ये परीक्षाएं कराई जाएंगी. वही PCS के 538 पदों की भर्ती के लिए 6,91,173 अभ्‍यर्थियों ने आवेदन किये हैं. जारी किए गये इस नए कैलेंडर में स्टाफ नर्स ( महिला/पुरुष) परीक्षा 2021 को भी शामिल किया गया है. पहले कलेंडर में इस परीक्षा को शामिल नही किया गया था. संशोधित कैलेंडर में ये परीक्षा तीन अक्टूबर को प्रस्तावित की गई है.

Advertisement

ये परीक्षाएं की गई थीं स्‍थगित
Covid19 के चलते लोकसेवा आयोग ने पहले 2021 के कलेंडर में पांच परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं.
1: प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज( स्क्रिनिग) परीक्षा जो 17 अप्रैल को प्रस्तावित थी.
2: प्रधानाचार्य कैटेगरी-2/उप प्रधानाचार्य/ सहायक निदेशक(स्क्रिनिग) परीक्षा जो 23 मई को होनी थी.
3: राज्य कृषि सेवा स्क्रीनिंग परीक्षा PCS 2021 जो 30 मई को होनी थी.
4: PCS 2021 और ACF/RFO -2021 की प्रीलिम्‍स परीक्षा 13 जून को होनी थी.
5: प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज( महिला/पुरुष) राजकीय इंटर कॉलेज प्रीलिम्‍स परीक्षा 20 जून को प्रस्तावित थी.

अब संशोधित कलेंडर जारी होने के बाद प्रतियोगी छात्र छात्राओं को परीक्षा के लिए थोड़ा और वक्त मिलेगा. परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र ने ये संशोधित कलेंडर जारी किया है.

 

Advertisement
Advertisement