यूपीएससी (केंद्रीय लोक सेवा आयोग) ने सिविल सर्विस परीक्षा 2016 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया. इस परीक्षा में कर्नाटक की नंदिनी केआर ने टॉप किया. टॉप 25 उम्मीदवारों में 18 लड़के और 7 लड़कियां हैं.
रिजल्ट से बेहद खुश नंदिनी ने बताया कि वह हमेशा आईएएस बनना चाहती थीं. नंदिन ने वैकल्पिक विषय के तौर पर कन्नड़ साहित्य का एग्जाम दिया था. उन्होंने बेंगलुरु के एम. एस. रमैया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से सिविल इंजिनियरिंग में बीई की डिग्री हासिल की थी. आईआरएस ऑफिसर नंदिनी का यह चौथा प्रयास था.
नंदिनी के बाद अनमोल सिंह बेदी ने बाजी मारी है. जबकि तीसरे नंबर पर गोपालकृष्ण रोनांकी का नाम है. चौथे पायदान पर भी लड़की ने पकड़ बनाई है. सौम्या पांडे का चौथा नंबर आया है. अनमोल ने BITS, पिलानी से कंप्यूटर साइंस में बीई किया है.
This is a very happy moment for me, I have realized my dream: Nandini KR, #UPSC topper pic.twitter.com/jlDtbqRp0w
— ANI (@ANI_news) May 31, 2017