UPSC Prelims 2020: भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस केस के दौरान विभिन्न परीक्षाओं के आयोजित होने के खिलाफ छात्रों ने सोशल मीडिया पर जंग छेड़ दी है. अब इसी कड़ी में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के वो उम्मीदवार भी जुड़ गए हैं जो 4 अक्टूबर, 2020 को UPSC प्रीलिम्स परीक्षा देंगे. ये सभी उम्मीदवार परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं.
कई उम्मीदवारों ने अपनी राय व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है और सरकार से उम्मीदवारों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की अपील की है. अधिकांश उम्मीदवारों ने बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान परीक्षा न करवाने की मांग की है. इसी के साथ उम्मीदवारों ने कई कारणों का हवाला दिया है जैसे कि देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़, परिवार के बुजुर्ग सदस्यों के लिए खतरा, सीमित परीक्षा केंद्र, यातायात साधनों की कमी.
ट्विटर पर, कई उम्मीदवारों ने देश के गृह मंत्री अमित शाह और यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए सवाल उठाए हैं. सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट अलख आलोक श्रीवास्तव ने भी परीक्षा स्थगित करने की मांग के समर्थन में अपनी आवाज उठाई है. यहां तक कि उन्होंने यूपीएससी अध्यक्ष को पत्र लिखकर होने वाली सिविल सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है.
हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट ने NEET और JEE परीक्षा को स्थगित करने की मांग करने वाले छात्रों की याचिका को खारिज कर दिया था, सरकार ने बाद में स्पष्ट किया कि सितंबर में शुरू होने वाली परीक्षाओं में और देरी नहीं होगी. JEE और NEET की परीक्षा का आयोजन तय तारीख पर ही किया जाएगा.
इसी तरह, छात्रों ने 6 जुलाई को जारी किए गए यूजीसी के दिशा-निर्देशों के खिलाफ भी याचिका दायर की है, जिससे विश्वविद्यालयों के लिए 30 सितंबर तक फाइनल परीक्षा की परीक्षा आयोजित करना अनिवार्य हो गया है. अदालत को अभी अंतिम फैसला देना है. उम्मीद जताई जा रही है कि फैसला कल यानी 26 अगस्त तक आ जाएगा.