UPSC CAPF 2022 Registration: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) भर्ती 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 10 मई, 2022 है. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट (AC) भर्ती के आवेदन करने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं और ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करें. बता दें कि परीक्षा 07 अगस्त, 2022 को आयोजित की जाएगी.
UPSC CAPF AC 2022: ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर दिख रहे यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज ओपन होगा जहां उम्मीदवारों को आवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4: भाग I रजिस्ट्रेशन के बाद भाग II रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
स्टेप 5:एप्लिकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 6: एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
उम्मीदवार अपने भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें. किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री प्राप्त उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त, 2022 को 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. एग्जाम के एडमिट कार्ड जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे.
इस साल, भर्ती के लिए कुल 253 रिक्तियां उपलब्ध हैं. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के लिए कुल 66 रिक्तियां, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के लिए 29 रिक्तियां, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के तहत 62 रिक्तियां, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के लिए 14 रिक्तियां और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के लिए 82 रिक्तियां उपलब्ध हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें