scorecardresearch
 

जानें कैसा होगा यूपीएससी CAPF की परीक्षा का पैटर्न, ऐसे करें तैयारी

जानें कब होगी  सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा. कैसा होगा पैटर्न

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSE) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) के 398 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आपको बता दें, ये भर्तियां CAPF, BSF, CRPF, CISF, ITBP और SSB के लिए होनी हैं. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 21 मई 2018 है. वहीं परीक्षा की तारीख 12 अगस्त 2018 है.

जानें कैसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Upsc.Gov.In पर जाएं.

- इसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक सूचना को ध्यान से पढ़ें.

- फिर ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें.

और फिर सभी आवश्यक जानकारियां भरें.

UPSC: ग्रेजुएट के लिए CAPF में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर निकली भर्ती

- सभी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.

- आवेदन फीस भरें.

- ऑनलाइन आवेदन फार्म सब्मिट करें.

- आवेदन करने के बाद प्रिंटआउट लें.

Advertisement

जानें कैसा होगा परीक्षा पैटर्न

सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (असिस्टेंट कमांडेंड) के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के द्वारा होगा. CAPF के पदों के लिए UPSC की ओर से दो पेपर होंगे. 

पेपर का समय:

पेपर-1:  सुबह 10 बजे से दोपहर 12 pm तक.

पेपर-II: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

पेपर 1: जनरल एबिलिटी और इंटेलिजेंस- इस पेपर में ऑब्जेक्टिव (Multiple Answers) सवाल पूछे जाएंगे. पूछे गए सवाल हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे. पेपर 250 का नंबर का होगा.

गूगल जॉब सर्च की मदद से अब आसानी से मिलेगी नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

पेपर-II: जनरल स्टडीज, निबंध और कॉम्प्रिहेंसन के सवाल पूछे जाएंगे. ये पेपर 200 नंबर का होगा. उम्मीदवारों को एस्से लिखने के लिए हिन्दी और अंग्रेजी भाषा का ऑप्शन दिया जाएगा. यानी उम्मीदवार जिस भाषा में आसानी महसूस करें, उसी भाषा में जवाब दे सकते हैं.

कब आएगा रिजल्ट

परीक्षा के 2 महीने बाद इसकी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement