scorecardresearch
 

UPSC CDS I 2025 Notification: 13 अप्रैल को होगा यूपीएससी सीडीएस-I एग्जाम, नोटिफिकेशन जारी

UPSC CDS I 2025 Notification Out: यूपीएससी द्वारा नोटिफिकेशन के अनुसार, सीडीएस-I 2025 एग्जाम के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31 दिसंबर 2024 तक चलेंगे. आवेदकों को 1 जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा. 

Advertisement
X
UPSC CDS I Exam 2025: 13 अप्रैल को होगा एग्जाम
UPSC CDS I Exam 2025: 13 अप्रैल को होगा एग्जाम

UPSC CDS I 2025 Notification Out: यूपीएससी भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम (UPSC CDS) I 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

31 दिसंबर तक करें आवेदन

यूपीएससी द्वारा नोटिफिकेशन के अनुसार, सीडीएस-I 2025 एग्जाम के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, जो 31 दिसंबर 2024 तक चलेंगे. आवेदकों को 1 जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा. 

वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 457 खाली पदों को भरा जाएगा. इनमें-

- इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून 160वीं (डीई) कोर्स के 100 पद, जो जनवरी 2026 से शुरू होगा.

- भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला - जनवरी, 2026 में शुरू होने वाला कोर्स कार्यकारी शाखा - 32 पद

- वायु सेना अकादमी, हैदराबाद - जनवरी, 2026 में शुरू होने वाला (प्री-फ्लाइंग) प्रशिक्षण कोर्स - 32 पद

- अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 123वां एसएससी (पुरुष) (एनटी) (यूपीएससी) कोर्स अप्रैल, 2026 में शुरू होने वाला - 275 पद

Advertisement

- अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 37वां एसएससी महिला (एनटी) (यूपीएससी) कोर्स अप्रैल, 2026 में शुरू होने वाला - 18 पद

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का जन्म 2 जनवरी 2002 से 01 जनवरी 2007 के बीच हुआ होना चाहिए. अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक करें.

यूपीएससी सीडीएस-I परीक्षा 2025 नोटिफिकेशन

यूपीएससी सीडीएस-I एग्जाम डेट

भर्ती परीक्षा (UPSC CDS I Exam Date 2025) 13 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जाएगा. योग्य आवेदकों को उचित समय पहले ई-एडमिट कार्ड जारी कर परीक्षा तारीख, एग्जाम सेंटर और रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी दे दी जाएगी. एडमिट कार्ड परीक्षा एक सप्ताह पहले जारी हो सकता है. ध्यान रहे एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Live TV

Advertisement
Advertisement