UPSC CSE Main 2021 Important Notice: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने UPSC Civil Service Main 2021 परीक्षा के संबंध में जरूरी नोटिस जारी किया है. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स में क्वालिफाई हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर जरूरी नोटिस चेक कर लें. आयोग ने नोटिस जारी कर उम्मीदवारों को अपने एग्जाम सेंटर में बदलाव करने का मौका दिया है तथा इसकी पूरी जानकारी दी है. बता दें कि UPSC सिविल सर्विस मेन परीक्षा 07 जनवरी से 09 जनवरी, 2022 और 15 जनवरी और 16 जनवरी, 2022 तक आयोजित की जाएगी.
महत्वपूर्ण सूचना:
सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 के लिए अपने एग्जाम सेंटर में परिवर्तन की अनुमति के लिए उम्मीदवारों के अनुरोधों आ रहे थे. इन्हें ध्यान में रखते हुए आयोग ने इस परीक्षा के लिए सभी उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्र को संशोधित करने का अवसर देने का निर्णय लिया है.
यह सुविधा डीटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म-I का हिस्सा होगी जो जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने परीक्षा केंद्र को संशोधित करते समय उचित सावधानी बरतें. उम्मीदवार ध्यान दें कि एग्जाम सेंटर का ऑप्शन एक बाद चुन लेने के बाद इसे अंतिम माना जाएगा और इसके बाद आयोग इस संबंध में किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं करेगा.
सिविल सर्विस मेन एग्जाम में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. लिखित मेन एग्जाम में कुल 9 पेपर होंगे. एग्जाम का मोड डिस्क्रिप्टिव होगा.
आधिकारिक नोटिस अभी देखने के लिए यहां क्लिक करें