UPSC IAS Notification 2021 @upsc.gov.in: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज 04 मार्च को सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देखना होगा और निर्धारित नियमानुसार आवेदन करना होगा. UPSC Civil Service Prelims 2021 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 24 मार्च है. सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा इस वर्ष 27 जून को आयोजित की जाएगी.
UPSC Civil Service Prelims 2021: कैसे करें अप्लाई
स्टेप 1: आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: स्क्रॉल दिख रहे आधिकारिक नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नये पेज पर नोटिफिकेशन के pdf पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अप्लाई करने का लिंक भी इसी पेज पर दिखाई देगा.
स्टेप 5: नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद अप्लाई लिंक पर जाएं और फॉर्म भरें.
UPSC सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा का पहला चरण है. यह एक ऑब्जेक्टिव टाइप (बहुविकल्पीय) टेस्ट है जिसमें दो पेपर होते हैं. परीक्षा केवल स्क्रीनिंग टेस्ट के तौर पर आयोजित की जाती है. प्रीलिम्स परीक्षा में प्राप्त अंकों को मेरिट तैयार करने के लिए नहीं गिना जाएगा. सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या इस परीक्षा के माध्यम से वर्ष में भरे जाने वाले रिक्तियों की कुल अनुमानित संख्या के लगभग बारह से तेरह गुना होगी. प्रीलिम्स में पास होने वाले उम्मीदवार ही मेन एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकेंगे.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें