UPSC Civil Service Prelims Notification: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने आगामी सिविल सर्विस परीक्षा (CSE) के लिए नोटिफिकेशन जारी की डेट की घोषणा कर दी है. आयोग ने प्रीलिम्स एग्जाम की डेट की घोषणा भी कर दी है. भर्ती परीक्षा का पूरा शेड्यूल आयोग के एग्जाम कैलेंडर में जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.
जारी शेड्यूल के अनुसार, UPSC Civil Service Prelims Notification अगले वर्ष 02 फरवरी 2022 को जारी किया जाएगा. इसके लिए आवेदन 02 फरवरी से शुरू हो जाएंगे और 22 फरवरी तक जारी रहेंगे. प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन रविवार 05 जून को किया जाएगा. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (UPSC IFS 2022) एग्जाम के लिए भी शेड्यूल समान रहेगा.
आयोग ने अन्य सभी परीक्षाओं के लिए शेड्यूल अपने एग्जाम कैलेंडर में जारी किया है. इसके अनुसार, UPSC IES, ISS परीक्षा 24 जून को और कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट मेन परीक्षा 20 फरवरी को आयोजित की जाएगी. UPSC CDS, NDA, IES, CISF समेत अन्य सभी भर्ती परीक्षाओं की डेट्स चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर जाएं और एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड करें.
पूरा शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें