UPSC Civil Services Exam 2023 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) अगले साल मई 2023 में यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 आयोजित करेगा. यूपीएससी ने आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर (UPSC Annual Exam Calender 2023) जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी वार्षिक कैलेंडर 2023 चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 28 मई को आयोजित की जाएगी. इसका नोटिफिकेशन 1 फरवरी 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. योग्य उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Civil Services Prelims Exam 2023) के आवेदन के लिए 20 दिन का समय दिया जाएगा. उम्मीदवार 28 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. हालांकि परीक्षा तारीखों में परिस्थितियों के अनुसार बदलाल भी किया जा सकता है.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. रिजल्ट का इंतजार कर रहे फाइनल ईयर स्टूडेंट्स, सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एग्जाम का फॉर्म भर सकते हैं. मेन एग्जाम के समय उम्मीदवारों को अपना पास रिजल्ट का प्रूफ दिखाना होगा.
उम्मीदवार के पास प्रोफेशनल या टेक्निकल क्वालिफिकेशन का सर्टिफिकेट होना चाहिए. वहीं एमबीबीएस फाइनल ईयर मेडिकल स्टूडेंट्स बिना इंटर्नशिप के भी प्रीलिम्स एग्जाम दे सकते हैं लेकिन मेन एग्जाम के समय इंटर्नशिप प्रूफ दिखाना जरूरी होगा.
अधिकतम आयु सीमा
जनरल - 32 वर्ष
ओबीसी - 35 वर्ष
एससी या एसटी - 37 वर्ष
दिव्यांग उम्मीदवार - 35 वर्ष
पूर्व कर्मचारी - 37 वर्ष
ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के दिव्यांग उम्मीदवार - 42 वर्ष
बता दें कि परीक्षा कैलेंडर में वर्ष 2023 में यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा का नाम, इसकी अधिसूचना तिथि, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि और परीक्षा तिथि शामिल है. यूपीएससी इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज (आईईएस) प्रारंभिक परीक्षा 19 फरवरी को और संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) परीक्षा 24 जून को आयोजित की जाएगी.
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षाएं 16 अप्रैल को आयोजित की जाएंगी. प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 15 सितंबर को होगी जो 5 दिनों तक चलेगी. इस बीच भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2023 26 नवंबर को होगी और 10 दिनों तक चलेगी.
यूपीएससी वार्षिक परीक्षा कैलेंडर 2023 चेक करने के लिए यहां क्लिक करें