scorecardresearch
 

UPSC CSE Main 2022 Date: यूपीएससी सिविल सर्विस मेन एग्जाम शेड्यूल जारी, 16 सितंबर से होगी परीक्षा

UPSC CSE Main 2022 Date @upsc.gov.in: यूपीएससी मेन्स 2022 का आयोजन उन सभी उम्मीदवारों के लिए किया जाएगा, जिन्होंने यूपीएससी प्रीलिम्स 2022 परीक्षा क्वालीफाई की है. लाखों उम्मीदवारों ने प्रीलिम्‍स परीक्षा दी है जिसमें क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवार अब मेन्‍स परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. मेन्‍स परीक्षा 16 सितंबर से शुरू होगी.

Advertisement
X
UPSC Mains 2022 Date:
UPSC Mains 2022 Date:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 16 सितंबर से शुरू होगी मेन्‍स परीक्षा
  • जल्‍द जारी होंगे एग्‍जाम एडमिट कार्ड

UPSC CSE Main 2022 Date @upsc.gov.in: संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने सिविल सर्विस मेन्‍स परीक्षा की डेट्स की घोषणा कर दी है. आयोग ने सब्‍जेक्‍ट वाइस पूरा परीक्षा कार्यक्रम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. शेड्यूल के अनुसार, यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स परीक्षा 16 सितंबर, 2022 से शुरू होगी और 25 सितंबर, 2022 तक जारी रहेगी. इच्‍छुक उम्‍मीदवार विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

Advertisement

यूपीएससी मेन्स 2022 का आयोजन उन सभी उम्मीदवारों के लिए किया जाएगा, जिन्होंने यूपीएससी प्रीलिम्स 2022 परीक्षा क्वालीफाई की है. लाखों उम्मीदवारों ने प्रीलिम्‍स परीक्षा दी है जिसमें क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवार अब मेन्‍स परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. जो उम्‍मीदवार मेन्‍स परीक्षा में क्‍वालिफाई होंगे, वे इंटरव्यू राउंड के लिए भी उपस्थित होंगे.

यूपीएससी मेन्स 2022 एडमिट कार्ड भी परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो से तीन सप्ताह पहले जारी किया जाएगा. अभी तक, आयोग ने एडमिट कार्ड की डेट की घोषणा नहीं की है. हालांकि, एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in पर ही रिलीज़ किए जाएंगे.

पूरा एग्‍जाम शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement