UPSC CSE Prelims 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विस एग्जाम 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 22 फरवरी, 2022 को बंद हो रही है. शेड्यूल के अनुसार, सिविल सेवा प्रीलिम्स के लिए रजिस्ट्रेशन आज शाम 6 बजे बंद हो जाएंगे. सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट्स upsc.gov.in तथा upsconline.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 05 जून, 2022 को आयोजित की जानी है. सिविल सर्विस प्रीलिम्स के साथ, भारतीय वन सेवा या आईएफएस प्रीलिम्स आवेदन भी आज बंद हो जाएंगे. उम्मीदवार अपनी बेसिक जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें.
UPSC CSE Prelims 2022: IAS, IFS के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in तथा upsconline.nic.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे सिविल सर्विस आवेदन के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी बेसिक जानकारी दर्ज करें और लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: अब आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 6: भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म की एक कॉपी सेव कर लें.
उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. आवेदन का लिंक आज शाम 6 बजे के बाद बंद हो जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर जाकर आवेदन दर्ज कर सकते हैं. कोई भी अन्य जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें