scorecardresearch
 

UPSC CSE Prelims 2022: सिविल सर्विस प्री परीक्षा 5 जून को, एग्‍जाम सेंटर पर ले जा सकेंगे ये चीजें

UPSC Civil Service Prelims 2022, Sarkari Naukri 2022: परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को OMR और अटेंडेंस शीट भरने के लिए ब्लैक बॉल पॉइंट पेन रखना होगा. जिन उमीदवारों ने परीक्षा लिखने में मदद के लिए स्क्राइब का ऑप्शन चुना है उन्हें स्क्राइब के एडमिट कार्ड के साथ ही अनुमति मिलेगी.

Advertisement
X
UPSC CSE Prelims 2022:
UPSC CSE Prelims 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 05 जून को होनी है परीक्षा
  • 2 शिफ्ट में लिया जाएगा एग्‍जाम

UPSC Civil Service Prelims 2022, Sarkari Naukri 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा रविवार 05 जून को आयोजित की जाएगी. प्रीलिम्स परीक्षा ऑफलाइन आयोजित करने के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों की जांच की जा रही है. भोपाल में भी प्रमुख स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे अपने एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ सभी जरूरी चीजें लेकर एग्‍जाम सेंटर पर उपस्थित हों.

Advertisement

इन चीजों के साथ मिलेगी एंट्री
परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को OMR और अटेंडेंस शीट भरने के लिए ब्लैक बॉल पॉइंट पेन रखना होगा. जिन उमीदवारों ने परीक्षा लिखने में मदद के लिए स्क्राइब का ऑप्शन चुना है उन्हें स्क्राइब के एडमिट कार्ड के साथ ही अनुमति मिलेगी. परीक्षा हॉल में जाते समय पानी की बोतल और मास्क साथ ले जाने की अनुमति रहेगी.

ये होगा एग्‍जाम का पैटर्न
यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्‍स परीक्षा में 2 पेपर होंगे. जनरल स्‍टडीज़ 1 में 100 सवाल होंगे जबकि जनरल स्‍टडीज़ 2 में 80 सवाल होंगे. दोनो पेपर के लिए अलग-अलग 2-2 घंटे का समय मिलेगा. हर पेपर के लिए 200 नंबर मैक्सिमम मार्क्‍स होंगे और 1/3 नंबर की नेगेटिव मार्किंग भी लागू रहेगी. 

बता दें कि जनरल स्‍टडीज़ 2 का पेपर क्‍वालिफाइंग नेचर का होगा. इसे केवल क्‍वालिफाई करना जरूरी होगा और मेरिट में इसके नंबर जोड़े नहीं जाएंगे. वहीं, जनरल स्‍टडीज़ 1 के नंबर मेरिट तय करने के लिए जोड़े जाते हैं. उम्‍मीदवारों को पेपर 1 में अधिक से अधिक स्‍कोर करने पर ध्‍यान देना होगा. अन्‍य जरूरी जानकारियां उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement